Israel Hamas War Live Updates: इजरायली डिफेंस फोर्स के खुफिया विभाग के जनरल बोले- 'विफलता के लिए मैं जिम्मेदार'
Israel Hamas War Live Updates: इजरायल और फलस्तीन का झगड़ा बेहद पुराना है, लेकिन इस बार लड़ाई इन दोनों देशों की नहीं बल्कि गाजा पट्टी पर कब्जा जमाए बैठे चरमपंथी संगठन हमास की है.

Background
Israel Hamas War Live Updates: इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच पिछले 11 दिनों से जारी जंग ने दुनिया की नींद उड़ा रखी है. इन 11 दिनों के दौरान युद्ध में सरेआम मासूम लोगों की जानें जा रहीं हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक इजरायल में मरने वालों की संख्या 1,400 है और लगभग 3,500 घायल हैं. इसके अलावा गाजा पट्टी में रहने वाले फलस्तीनियों की मरने वालों की संख्या 2800 है और करीब 11 हजार लोग बुरी तरह से घायल हैं.
आपको बता दें कि इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर को जंग की शुरुआत हुई थी. फलस्तीनी के चरमपंथी लड़ाकू समूह हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर 5000 रॉकेट दागे थे. इसके अलावा हमास ने इजरायल में घुसकर सैकड़ों की संख्या में लोगों को मौत के घाट उतार दिया और कई लोगों को बंदी बनाकर गाजा पट्टी ले गए, जिसमें सैकड़ो की संख्या में दूसरे मुल्क के लोग भी शामिल हैं.
इजरायल और हमास के युद्ध को रोकने के लिए दुनिया के काफी बड़े देश अपने तरीके से कोशिश में लगे हुए हैं, जिसमें अमेरिका, चीन, रूस और सऊदी अरब देश शामिल. इन सभी देशों ने शांति स्थापित करने का आग्रह किया है. हालांकि, इस वक्त इजरायल किसी भी हाल में मध्यस्थता के मूड में नहीं है. उसने सारे आम घोषणा कर दिया है कि वो हमास को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ने वाला है. उसने इसके लिए फलस्तीनियों को गाजा पट्टी खाली करने का भी आदेश दे चुका है, जिसके बाद लाखों की संख्या में फलस्तीनी लोग युद्धग्रस्त इलाके से दूर जाने लगे. इस दौरान उन्होंने ये आरोप लगाया कि हमास के लोग उन्हें जाने से रोक रहे हैं.
इजरायल ने गाजा पट्टी को खाली करने का आदेश इसलिए दिया है क्योंकि वो अपनी जमीनी सेना को गाजा पट्टी में दाखिल कराने के बाद हमास का पूरी तरह से सफाया करना चाहता है. हालांकि, कल अमेरिका से राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा कि वो हमास का खात्मा करने, लेकिन गाजा पर कब्जा करने के बारे में नहीं सोचे. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के अनुसार राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत करने के लिए बुधवार (18 अक्टूबर) को इजरायल का दौरा करेंगे. वहीं इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा कि ये एक लंबा युद्ध होगा और कीमत अधिक होगी.
Israel Hamas War Live Updates: गाजा पट्टी के एक अस्पताल पर इजरायली एयरस्ट्राइक, हमास का दावा- हुई 500 लोगों की मौत
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास की ओर से संचालित गाजा के स्वास्थय मंत्रालय ने दावा किया कि इजरायल ने गाजा पट्टी के एक अस्पताल को एयरस्ट्राइक से निशाना बनाया है. दावा किया गया है कि इजरायल के इस हमले में लगभग 500 लोगों की मौत हुई है. दावा किया जा रहा है कि ये अस्पताल अल-अहली नाम का है, जो खान यूनुस में स्थित है.
Israel Hamas War Live Updates: 'यहूदियों की हत्या करना ही हमास का इकलौता लक्ष्य' : पीएम नेतन्याहू
जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को कहा कि हमास की हरकतों से नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमास दोहरे युद्ध अपराधों को अंजाम दे रहा है. नेतन्याहू ने कहा कि वो (हमास) केवल नागरिकों की हत्या ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन नागरिकों को बंधक बनाकर अपने बचाव के लिए भी इस्तेमाल कर रहे हैं.
तेल अवीव में हुए इस संवाददाता सम्मेलन में पीएम नेतन्याहू ने कहा कि ''मुझे आपको बताना होगा मेरे दोस्त कि गाजा से हमास के हत्यारों की ओर से की गई बर्बरता जो हमने देखी, वह यहूदियों के अब तक के सबसे बड़े नरसंहार के बाद से हमारे लोगों के खिलाफ किए गए सबसे घृणित अपराधों में से एक है.हमास नया नाजी या आईएसआईएस है, उनका एक ही लक्ष्य है किवे जितने यहूदियों की हत्या कर सकते हैं, करें. अगर उनमें ऐसा करने की क्षमता होती तो वे हममें से हर एक को मार डालते, लेकिन उनके पास क्षमता नहीं है. इसके बावजूद भी वो लगभग 1300 यहूदियों को मारने में कामयाब रहे. इसलिए, हमें हमास के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























